शिवपुरी। जिले की प्रतिभायें न केवल प्रदेश बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा के बूते पर शिवपुरी का मान बढ़ा रही हैं। इसी क्रम में शिवपुरी की बिटिया इतिशा कुर्मी सोमवार, को गोल्ड लेकर शिवपुरी पहुंची तो उनके स्वागत में शहर के लोगों ने पलक पावडे बिछा दिये। बता दें की छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद इतिशा गोल्ड लेकर शिवपुरी आई। उन्होंने 13 वर्ष वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया है। इतिशा इसके पहले भी कराटे में कई राज्य स्तरीय पुरुष्कार जीत चुकी हैं। बता दें की इतिशा के पिता संतोष कुर्मी शिवपुरी पेंशन कार्यालय में सहायक पेंशन अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं। उनकी मां श्रीमती वर्षा पटेल एवम पिता संतोष कुर्मी, इतिशा के बड़े भाई ने खुशी का इजहार किया।
इतिशा के साथ लौटे उनके कोच समीर खान का कहना है कि इतिशा एक दिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी देश का परचम फहरायेगी। होनहार इतिशा के शिवपुरी पहुंचने पर सहायक पेंशन अधिकारी ऐश्वर्य शर्मा, सहायक पेंशन अधिकारी नरेन्द्र रघुवंशी सहित कई शहरवासियों ने इतिशा का माला पहनाकर उनका स्वागत किया। धमाका संपादक विपिन शुक्ला की ओर से उन्हें लख लख बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें