इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद। (PMRKP) का प्रथम द्विवर्षिक अधिवेशन 24 जुलाई 2022 को इटारसी में सम्पन्न होने जा रहा हैं। प्रथम द्विवर्षिक अधिवेशन में अतिथि के रूप में श्री मंगेश देशपांडे (महामंत्री BRMS), श्री अशोक शुक्ल (अखिल भारतीय मंत्री BMS), श्री मधुकर सावले (महामंत्री BMS मध्य प्रदेश), श्री धर्मदास शुक्ला (क्षेत्रीय संगठन मंत्री BMS मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ) उपस्थित रहेंगे। दिनाँक 24 जुलाई 2022, रविवार को 12 बंगला, रेल संस्थान इटारसी पर सुबह 11 बजे सभी PMRKP के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी सहित अन्य रेलवे कर्मचारी PMRKP की भविष्य की रूप रेखा तय करने हेतु भारी संख्या में इटारसी पहुंचे यह अपील की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें