दिल्ली। नागालैंड में 4 दिसम्बर को firing फायरिंग में सेना का 1 जवान शहीद हो गया था, वहीँ 14 अन्य जवान घायल हो गए थे।
Supreme Court सुप्रीम कोर्ट द्वारा आर्मी की special Paratrooper Division को नागालैंड में किए गए इस operation ऑपरेशन के सिलसिले में नागालैंड SIT द्वारा Chargesheet चार्जशीट पर stay order स्टे ऑर्डर पास किया गया है। फौजी भाइयों के हितों की रक्षा करते हुए सर्वोच्च न्यायालय की खंडपीठ ने Armed Forces Special Power Act आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर एक्ट की धारा 6 का हवाला देते हुए तमाम पुलिस कार्यवाही पर रोक लगा दी है। सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता श्री विकास सिंह, AOR आस्था शर्मा और वकील निपुण सक्सेना ने आर्मी के 31 जवानों का पक्ष रखा। बता दें की एडवोकेट निपुण दरअसल MP के शिवपुरी जिले के रहने वाले हैं और दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में कम उम्र के कामयाब एडवोकेट हैं। उन्होंने दिल्ली के देश भर में चर्चित निर्भया कांड से लेकर फेमस बिट कॉइन जेसे केस लड़ते हुए सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा हैं। निपुण राष्ट्रीय गौरव स्वर्गीय रामकुमार चतुर्वेदी चंचल के नाती हैं। निपुण की मां कामना चतुर्वेदी शासकीय सेवा में हैं और शिवपुरी की प्रियदर्शनी कॉलोनी में निवास करती हैं। हम शिवपुरी वासियों की निपुण की एक और कामयाबी की बधाई।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें