
धमाका बड़ी खबर: मड़ीखेड़ा के सभी 10 गेट खुले, पानी की आवक तेज देख खोले, जलस्तर 344.60 मीटर
Shivpuri. शिवपुरी। अटल सागर मड़ीखेड़ा डेम के अब सभी दस गेट खोल दिए गए हैं। दोपहर से दस गेट खुले हुए हैं। आज सुबह से सिंध में उफान के चलते डैम के गेट दो के बाद आठ और अब दस गेट खोले जा चुके हैं। इसके दो फायदे हैं एक तो लेवल मेंटेन किया जा रहा हैं दूसरा गेटों का परीक्षण भी जल संसाधन विभाग ने कर लिया। आप देखिए मौके पर मौजूद कैमरे के माहिर हमारे साथी समर अली का भेजा हुआ वीडियो। अमूमन साल भर में गेट नहीं खुलते बिजली निर्माण के रास्ते से सिंचाई का जल छोड़ा जाता है। बता दें की ऊपरी हिस्सों के साथ जिले में लगातार हो रही बारिश के नतीजे में अटल सागर डैम के आज सुबह 9 बजे से 8 गेट खोले गए जो अब बढ़कर दस हो गए हैं। मड़ीखेड़ा डेम प्रभारी इंजीनियर मनोहर बोराटे ने पुष्टि की। इस डेम का पानी ग्वालियर, भिंड, दतिया जिलों में जाता हैं, अलर्ट रहिए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें