शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सबसे बड़े अटल सागर मड़ीखेड़ा डेम को भरने वाली सिंध नदी में लगातार उफान के चलते डैम के गेट ओपन हैं। रात भर 8 गेटों से जल निकासी की जाती रही अब भी सिंध के सिंह गर्जना तेज हैं जिसके चलते पचावली, आनंदपु दोनों गांव की शासकीय माध्यमिक विद्यालय पचावली रसोईघर आदि में पानी भर गया हैं। हमारे रिपोर्टर देवेंद्र भार्गव के अनुसार इस समय
चारों तरफ पानी पानी नजर आ रहा हैं। सिंध नदी के आसपास गांव लगदा लालपुर हरिपुर संकेश्वर सजाई आनंदपुर पिपरोदा ड गोरा आरी सभी गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। ये गांव नदी के आसपास बसे हुए है। इधर सिंध उफनी तो पचावली गांव के अंदर से रोड तक आने के लिए कोई रास्ता नहीं बचता।सिंध नदी पुराने पुल से लगभग 10 फीट ऊपर नदी बहने लगी हैं। इधर डैम के 10 गेट सुबह 10 खुल गए हैं। जिनसे 5000 क्यूमेक और जरूरत रही तो और अधिक पानी छोड़ा जाएगा।सिंध नदी से लोग दूरी बनाकर रखें। किसी भी हाल में करीब नहीं जाएं। ये अलर्ट शिवपुरी जिले के साथ ग्वालियर, भिंड, दतिया के लिए भी जारी किया गया हैं। डेम एक तरह से पूरा भर चुका हैं कुल भराव क्षमता 346.25 मीटर के हिसाब से 343 मीटर पर जल नियंत्रित किया जा रहा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें