
धमाका ग्रेट: 108 एम्बुलेंस में गूंजी किलकारियाँ
गुना। गुना जिले के राधौगढ़ हॉस्पिटल से एक महिला को गुना रेफेर किया गया, जिसे जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस की CHC राधोगढ़ 108 एम्बुलेंस द्वारा राधौगढ़ से गुना लाते हुए रास्ते में ही महिला को दर्द उठा। एम्बुलेंस में उपस्थित EMT अरुण द्वारा रास्ते में ही कुशलतापुर्वक डिलीवरी कराई गई। माँ और बच्चे को गुना हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें