
धमाका बड़ी खबर: वार्ड 12 के जिला पंचायत सदस्य अनारीलाल लोधी से मारपीट के आरोप में दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव लाइन अटैच
शिवपुरी। जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 12 के जिला पंचायत सदस्य अनारी लाल लोधी के साथ मारपीट के आरोप में दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव लाइन अटैच कर दिए गए। एसपी राजेश चंदेल ने आदेश जारी करते हुए संतोष को लाइन बुला लिया। जारी किए आदेश में एसपी ने लिखा की आवेदक अनारी लाल लोधी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नम्बर 12 दिनारा द्वारा एक लेखीय आवेदन कार्यालय में प्रस्तुत किया गया जिसमें थाना प्रभारी दिनारा द्वारा आवेदक के साथ मारपीट एवं गाली गलौच करने संबंधी तथ्य लेख किये गये है। आवेदक जनप्रतिनिधि द्वारा आवेदन में लगाये गये आरोप अत्यंत गंभीर प्रकृति के है। अतएव जांच एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी दिनारा कार्यवाहक उप निरीक्षक संतोष भार्गव को तत्काल प्रभाव से थाना दिनारा से पुलिस लाईन शिवपुरी संबद्ध किया जाता है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें