शिवपुरी। स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में "मंगलम-शिवपुरी" द्वारा 13 अगस्त शनिवार को मंगलम कार्यालय पोलोग्राउंड के सामने से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इं राजेन्द्र मजेजी मानसेवी सचिव मंगलम ने कहा की आप सभी से आदर सहित आग्रह है कि कल शाम 4 बजे से आरंभ होने वाली इस यात्रा में परिवारीजनों के साथ शामिल होने की कृपा करें। स्थान मंगलम कार्यालय, पोलोग्राउंड के सामने कोर्ट रोड़ समय :शांम 4 बजे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें