शिवपुरी। केंद्रीय बजट 2022-23 में की गयी घोषणा तथा रेल्वे बोर्ड के निर्देशों के आधार पर पश्चिम मध्य रेल्वे, भोपाल मण्डल एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत पंद्रह दिनों की अवधि के लिए अस्थायी उपाय पर स्टाल और कियोस्क की स्थापना करने जा रहा है। इस योजना में स्थानीय उत्पाद, हस्तशिल्प, हथकरघा सामग्रियों को शामिल किया जाएगा। जिनमें स्थानीय एरिया में प्रचलित उत्पाद, लकड़ी के खिलौने, हैंडलूम, शौपीस, साड़ियाँ इत्यादि को बढ़ावा देने के उदेश्य से हरदा, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल, रानी कमलापती, विदिशा, गंज बासोदा, बीना, अशोक नगर, गुना, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, शिवपुरी, रूठीयाई तथा संत हिरदराम नगर स्टेशन पर प्रदर्शनी स्टाल 15 दिनो के लिये संचालित किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए इक्छुक स्थानीय एनजीओ, कारीगर संघ, स्व सहायता समूह अपना आवेदन रु 1000/- के साथ संबन्धित स्टेशन प्रबन्धक कार्यालय में जमा करा सकते हैं। रेलवे ने जारी निर्देश क्रम में सभी स्टेशन प्रबन्धक से कहा की वे अपने अपने क्षेत्र में स्थानीय एनजीओ, कारीगर संघ, स्व सहायता समूह से संपर्क कर उनको प्रोत्साहित करें तथा आवेदन प्राप्त करें। नियम शर्ते संलग्न की गई हैं, इसे अतिआवश्यक बताते हुए इसकी मोनिटरिंग रेलवे बोर्ड द्वारा की जाने की बात कही है।
हम करेंगे मदद, देंगे पूरी जानकारी
शिवपुरी में चेंबर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव विष्णु अग्रवाल ने कहा की रेलवे ने एक बड़ा अवसर उपलब्ध करवाया हैं, जिसका अधिक से अधिक लाभ उठाने की कोशिश की जाना चाहिए। जिन्हे इससे जुड़ना हो उनको हम पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। मोबाइल नम्बर नोट कीजिए। 9826267066.
विष्णु अग्रवाल रेलवे सुविधाओं के लिए रहते हैं सजग
बता दें की विष्णु अग्रवाल शिवपुरी के लिए रेलसेवा पर खास फोकस करते रहे हैं। द ग्रेट सिंधिया और मंत्री श्रीमंत दोनों से जिले में रेलवे की सुविधाओं के विस्तार, संशोधन आदि कराते आए हैं। इसे लेकर आप रेल मंत्री से लेकर भोपाल दिल्ली के अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहते हैं। यही वजह हैं की रेलवे ने उन्हें इस संबंध में भी पत्र लिखा हैं और लोगों को लाभ दिलाने की बात कही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें