Shivpuri। शिवपुरी। वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की 191वीं जयंती पर 17 को शिवपुरी जिले के बदरवास के ग्राम खरैह में एक सम्मान समारोह के दौरान बीजेपी नेता उमा भारती के निकट रिश्तेदार प्रीतम लोधी ने मंच से ब्राह्मणों के लिए जहर उगलते हुए कई अपमानजनक शब्द कहे जिसका वीडियो वायरल होने के बाद भगवान परशुराम के वंशज ब्राह्मण आज 18 अगस्त को सड़कों पर उतर आए। नतीजे में जिले भर में आंदोलन, धरना, रैली, प्रदर्शन किए गए। जिला मुख्यालय पर एसपी कार्यालय पर भी प्रदर्शन किया गया। प्रीतम मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतले की अर्थी निकालकर पुतला फूंका गया। प्रीतम पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग को लेकर शाम चार बजे से आंदोलन किया गया। इस आंदोलन में सर्व समाज के लोगों ने भागीदारी की। जिसके नतीजे में पुलिस ने सबंधित थाना रन्नौद में केस दर्ज कर लिया। जबकि एक केस ग्वालियर में भी दर्ज हुआ हैं।रन्नौद थाने में दर्ज हुआ केस
जिले के रन्नौद थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम खरैह में फरियादी प्रवीण मिश्रा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सर्व ब्राम्हण समाज रन्नोद जिला शिवपुरी निवासी रन्नौद के साथ साथ नीरज भार्गव, अमित बौहरे उपाध्यक्ष नगर परिषद रन्नौद, कौशलेश शर्मा के साथ थाना जाकर एक टाईप शुदा आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर आरोपी प्रीतम सिंह लोधी के विरुद्ध धारा 153ए, 505 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।क्या हैं IPC 1860
आईपीसी, 1860 (भारतीय दंड संहिता) एक व्यापक कानून है जो भारत में आपराधिक कानून के वास्तविक पहलुओं को शामिल करता है। यह जम्मू-कश्मीर को छोड़कर पूरे भारत में लागू है। यह अपराधों को बताता है और उनमें से प्रत्येक के लिए सजा और जुर्माना बताता है।क्या है धारा 153ए
भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) आईपीसी की धारा 153 (ए) उन लोगों पर लगाई जाती है, जो धर्म, भाषा, नस्ल वगैरह के आधार पर लोगों में नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं। धारा 153 (ए) के तहत 3 साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।
क्या है धारा 505
विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता, घॄणा या वैमनस्य की भावनाएं पैदा करने के आशय से असत्य कथन, जनश्रुति, आदि, परिचालित करना। सजा - तीन वर्ष कारावास, या आर्थिक दण्ड, या दोनों। यह अपराध गैर-जमानती, संज्ञेय है तथा किसी भी न्यायधीश द्वारा विचारणीय है।
ये दिया था पुलिस में आवेदन
प्रति श्रीमान थाना प्रभारी महोदय थाना रन्नौद जिला शिवपुरी (म.प्र.) विषय दिनाँक 17/8 / 22 को ग्राम पंचायत खरैह मे प्रीतम सिंह लोधी ( भा. ज.पा. नेता ) द्वारा ब्राह्मण समाज पर की गई अशोभनीय एवं अभद्र टिप्पणी की एफ.आई.आर. दर्ज करने बाबत। महोदय निवेदन है कि प्रार्थी प्रवीण मिश्रा युवा मोर्चा मन्डल अध्यक्ष सर्व ब्राम्हण समाज रन्नोद जिला शिवपुरी कस्वा रन्नोद का निवासी हूँ। कल दिनांक 17/8/22 को दोपहर करीबन 03.00 बजे ग्राम खरैह थाना रनोद में बीरांगना रानी अवन्ती बाई लोधी जयंती पर प्रतिभावान छात्र छात्राओ का सम्मान समारोह आयोजित हुआ था। जिसमे मुख्य अतिथि लोधी समाज के नेता प्रीतम सिंह लोधी निवासी जलालपुर ग्वालियर द्वारा मंच से ब्राम्हण समाज के लोगो के विरूद्द अमर्यादित एव अशोभनीय टिप्पणी की थी। जिसमे उसने ब्राम्हण समाज पर भाषण देते हुये कहा था कि ब्राम्हण नो दिन की पूजा पाठ के नाम पर पागल बनाते है दान के नाम पर मठा, चावल, फल फ्रूट ले लेते है। पागल बना कर पूरा पैसा ले जाते है उल्लू बना कर पच्चीस पचास हजार रुपये ले जाते है। अच्छे घर की महिलायो को देख कर सुन्दर महिलाओं को देख कर शाम का भोजन उनके घर पर करने की कहते है। हमारा माल खाकर ब्राम्हण लाल पड रहे है। बीस से पैतीस साल की महिलाओ को आगे बैठाते है बुड्डी ठुड्डी महिलाओ को पीछे बैठाते है। उक्त भाषण को सुनकर हम ब्राम्हण समाज के लोगो की भावनाये आहत हुई है। ब्राम्हण समाज के लोगो मे वेमनस्यता एवं विघटन की स्थिति निर्मित हुई है व समाज के लोगो मे रोश व्याप्त है अत लोधी समाज के नेता प्रीतम सिंह लोधी के विरुद्ध एफआईआर करने की क्रपा करे। भाषण का वीडियो प्रस्तुत कर रहा हूँ।
प्रार्थी
एक और केस दर्ज करो पर बिफरे ब्राह्मण
एसपी कार्यालय पर मौजूद समाज के लोग एक एफआईआर से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने शिवपुरी में भी केस दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने कहा एक जिले में दो केस एक मामले में केसे दर्ज होंगे। इस पर लोग फेल गए। जमीन पर बैठकर प्रीतम के साथ पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। बाद में दूसरे दिन तक किसी निष्कर्ष पर जाने की बात कहकर लोगों को संतुष्ट किया।
37 केस दर्ज हैं प्रीतम पर पहले अब तक 39
राजनीति तो जेसे ऐसे ही लोगों के लिए बनी हैं, साफ सुथरी छवि के लोग पसंद नहीं किए जाते। ये बात लोग करते रहे। उन्होंने कहा की प्रीतम पर 37 केस दर्ज हैं। कुछ का निराकरण हो गया कुछ लंबित हो सकते हैं। वहीं आज रन्नौद में एक और ग्वालियर में एक यानि दो और केस दर्ज होने से 39 केस हो गए हैं। लोगों ने कटाक्ष किया की ऐसे लोग कोई भी बयान दे सकते हैं।
प्रदेश भर में हुई प्रीतम पर बयानों की फायरिंग
प्रदेश भर में प्रीतम लोगों के निशाने पर आ गए। तरह तरह के बयान सामने आए। जिसके चलते
कांग्रेस इस मामले में कूद पड़ी
इधर कांग्रेस ने मौके पर चौका मारा। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से प्रीतम लोधी के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है। डॉ. गोविंद सिंह के कहा कि प्रीतम लोधी ने समाज में भेदभाव पैदा करने और जाति विशेष को अपमानित करने का काम किया है।
कांग्रेस प्रवक्ता संगीता ने किया ट्वीट
इधर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- भाजपा नेता प्रीतम लोधी जी लगता है आपने शास्त्र नहीं पढ़ा है, ना धर्म की कोई पुस्तक पढ़ी है, ना आप अध्यात्म को समझते हैं। हिंदू होते हुए भी यदि आपने श्रीमद् भगवत गीता और रामचरितमानस जैसे ग्रंथ नहीं पढ़े हैं, तभी आपकी बुद्धि विकसित नहीं हुई है। जो आप ब्राह्मणों पर इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, बहुत ही निंदनीय है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा जी आप स्वयं भी ब्राह्मण है, क्या इस ब्राह्मण विरोधी भाजपा नेता को पार्टी से बाहर करने का साहस दिखाएंगे ?
अब मुरैना में 19 को ब्राह्मण समाज का जोरदार आंदोलन, पार्टी से करो निष्काशित
अब मुरैना में 19 को ब्राह्मण समाज का जोरदार आंदोलन होने जा रहा हैं। अपील जारी की गई हैं।ये अपील हुई हैं जारी
विशेष सूचना
मुरैना जिले के समस्त ब्राह्मण बांधवों से आग्रह किया जाता है कि प्रीतम लोधी ने जो ब्राह्मण समाज का अपमान किया है बो काफी निंदनीय है प्रीतम लोधी एक अपराधी मानसिकता का व्यक्ति हैं एसे व्यक्ति को भाजपा से निलंबित कराने और आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने के लिए कल दिनांक 19/8/2022 शुक्रवार को दोपहर 2 बजे पुरानी कलेक्ट्रेट पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर सिटी कोतवाली में प्रीतम लोधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाबेगी। समस्त विप्र बांधवों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का कष्ट करें।
निवेदक
दिनेश डंडौतिया
अध्यक्ष
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा इकाई मध्यप्रदेश
एवं समस्त ब्राह्मण समाज मुरैना

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें