नीलम ने इस्तीफा देते हुए यह लिखा
प्रति
श्रीमान जिलाध्यक्ष महोदय
भारतीय जनता पार्टी शिवपुरी जिला शिवपुरी म.प्र.
विषय : प्रार्थिया महिला मोर्चा जिला महा मंत्री पद से स्तीफा देने बावत ।
महोदय,
सेवा में निवेदन है कि प्रार्थिया महिला मोर्चा जिला महामंत्री के पद पर विगत 15 वर्षो से पदस्थ होकर अपना कार्य लगन, मेहनत, ईमानदारी के साथ सम्पादित कर रही हूँ ।
यह कि प्रार्थिया अपने उक्त पद से आज दिनांक 03.08. 2022 को स्तीफा अपनी स्वेच्छा दे रही हूँ । इसलिये मेरा स्तीफा स्वीकार किये जाने का कष्ट करें।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थिया का स्तीफा स्वीकार करने की कृपा करें ।
दिनांक 03.08.2022
प्रार्थिया श्रीमती नीलम बघेल
न.पा.पार्षद वार्ड नं. 11 शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें