Shivpuri शिवपुरी। सुबह 8.50 पर शिवपुरी से हो कर चलने वाली 19811 कोटा- इटावा एक्सप्रेस के कोच s-4 में पानी न होने से यात्री परेशान हुए। इसी ट्रेन के कोच S-4 में सीट नंबर 47 पर शिवपुरी से ग्वालियर तक यात्रा कर रहे थे शिवपुरी निवासी सपाक्स के जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार दुबे जिन्होंने यात्रियों को परेशान होते देखा तो सीधे रेल मंत्री को tweet कर डाला। ट्रेन में TTE को भी जानकारी दी तो उन्होंने भी मेसेज कर दिया, जिसके बाद ग्वालियर स्टेशन पर पानी का इंतजाम हुआ। बता दें की शिवपुरी स्टेशन पर सुबह की ट्रेनों में अक्सर पानी नहीं रहता।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें