शिवपुरी। लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा भजन 19 अगस्त को शिवपुरी के चिंताहरण मंदिर पर भजन गायक पंडित पवन तिवारी सुनाएंगे।विगत 25 वर्षों से *श्री राम भक्त परिवार* लगातार हर शनिवार को निशुल्क सुंदरकांड पाठ करता आ रहा है । साथ ही साथ 18 वर्षों से श्री कृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम श्री चिंताहरण दरबार पर आयोजित करता चला आ रहा है । इस क्रम में 19वें श्री कृष्ण जन्मोत्सव/ वार्षिकोत्सव में दिनांक 19 अगस्त शुक्रवार को सर्वप्रथम श्री रामचरितमानस अखंड रामायण पाठ प्रात: 8:00 बजे से प्रारंभ होगा। इसी क्रम में एक भजन संध्या सांय 7:00 बजे से रखी गई है और भजनों को आनंदित कराने वाले भजन सम्राट श्री पंडित पवन तिवारी (निवाड़ी वाले)जी को आमंत्रित किया गया है । जिसमें मुख्य आकर्षण का केन्द्र भजन *लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा* होगा जो सुनना ना भूले और रात 12:00 बजे से श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही भव्य तरीके से मनाया जाएगा।
सुंदर काण्ड अगले दिन बीस को
दूसरे दिन 20 अगस्त शनिवार को सुंदरकांड पाठ प्रातः 8:30 बजे से और वार्षिकोत्सव का समापन हवन शांति पूर्णाहुति प्रात: 10:30 बजे से होगी। अंत में भंडारा प्रसादी वितरण दोपहर 1:00 बजे से लेकर 4:00 बजे के मध्य किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल श्री चिंताहरण मंदिर, छत्री रोड़ पर रहेगा। अत:श्री राम भक्त परिवार शिवपुरी की ओर से सभी धर्म प्रेमियों से निवेदन है कि जन्मोत्सव के इस भव्य आयोजन में सपरिवार अपने इष्ट मित्रों के साथ वातावरण को आनंदित कर धर्म लाभ उठाएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें