शिवपुरी। इंडिपेंडेंस डे लोग जोरदार ढंग से मना रहे हैं। हर घर तिरंगा फहराया जा रहा है। आजादी की 75 वीं साल है तो खुशी फूले नहीं समा रही। इसी खुशी को दो गुना करने वाली खबर हम आपके लिए लेकर हाजिर हैं। नगर के छतरी रोड स्थित विजयवर्गीय फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स पर बंपर छूट इंडिपेंडेंस डे पर दी जा रही है। विभिन्न ब्रांडेड कंपनी के आइटम पर 20% से लेकर 50% तक छूट दी जा रही है। शोरूम संचालक नितिन आशीष विजयवर्गीय एवम अभिषेक विजयवर्गीय ने बताया की आजादी का जश्न हम ग्राहकों की खुशियां दो गुनी करके मनाना चाहते हैं। यही वजह है की हमने तमाम ब्रांडेड आइटम पर डिस्काउंट का ऐलान किया है। आप आज ही शो रूम आइए और अवसर का लाभ उठाइए। वैसे हमने 12 से 25 अगस्त तक डिस्काउंट देने का प्लान किया है, इन दिनों में इस डिस्काउंट के लिए आप कभी भी आ सकते हैं। इन आइटम पर मिल रही छूट
शुद्ध पानी सेहत के लिए आवश्यक है, इसलिए RO पर 20% छूट,
वाशिंग मशीन पर 25% छूट,
रेफ्रीजरेटर, मेट्रेसेस गद्दों पर 30% डिस्काउंट,
एलईडी एवम फर्नीचर पर 35% डिस्काउंट दिया जा रहा है।
AC की खरीद पर 40% छूट और
किचिन में धुएं की छुट्टी के लिए चिमनी पर 50% डिस्काउंट दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें