
धमाका ग्रेट: शा कन्या महाविद्यालय शिवपुरी की छात्राओं, स्टाफ ने कॉलेज कैंपस में रोपे 20 पौधे
शिवपुरी। नगर स्थित प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी की छात्राओं, स्टाफ ने मिलकर कॉलेज कैंपस में पौधारोपण किया गया। प्राचार्य डॉ एनके जैन के मार्गदर्शन में अंकुर अभियान के तहत महाविद्यालय की छात्राओं, समस्त स्टाफ के द्वारा शासकीय तात्याटोपे फिजीकल कॉलेज शिवपुरी के पूर्व प्राचार्य श्री आरडी शर्मा के मुख्य आतिथ्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के पास में रहने वाले सामान्य नागरिक भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 20 वृक्षों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित छात्राओं, स्टाफ एवं अन्य नागरिकों के लिए वृक्षों के महत्व एवं पर्यावरण के लिए वृक्षों की आवश्यकता के ऊपर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी लोगों को वृक्ष लगाने हेतु प्रेरक उदबोधन दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एनके जैन ने भी अपना सम्बोधन दिया। जिसमें उन्होने मानव जीवन के अस्तित्व के लिए वृक्षों की अपरिहार्यता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन एवं वृक्षारोपण महोत्सव की व्यवस्था प्रभारी अंकुर अभियान डॉ. प्रदीप भार्गव द्वारा किया गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें