शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में बाघ लाने को लेकर द ग्रेट सिंधिया ने सोमवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा कि माधव नेशनल पार्क में पांच बाघों की चरणबद्ध पुनरस्थापना की स्वीकृति के लिए केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव का हार्दिक आभार। उन्होंने धमाका को बताया की पांच बाघ लाने की योजना को अंतिम स्वीकृति मिल गई है। सब कुछ ठीक रहा तो इस साल के अंत में नेशनल पार्क में बाघ नजर आएंगे। प्रदेश के साथ-साथ शिवपुरी के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि होगी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह सहित वन विभाग के अधिकारी सीएस निमामा, रवि सोनी पूर्व में कई बैठकें कर चुके हैं। एक प्रस्ताव भी सरकार को उन्होंने दिया है जिसमें बाघों की बसाहट के साथ ही माधव नेशनल पार्क के उन्नयन की बात कही गई है। माधव नेशनल पार्क के डायरेक्टर सीएस निनामा ने बताया कि बांधवगढ़, कान्हा और पेंच अभयारण्य से बाघों को लाया जाना है। यदि ऐसा ही हुआ तो कूनो को मिलाकर शिवपुरी टूरिस्ट हव बन जायेगा। जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा और व्यापार भी बढ़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें