शिवपुरी। कांग्रेस संगठन चुनाव के लिये नियुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बेद प्रकाश वेदी, नई दिल्ली संगठन चुनाव हेतु दिनांक 21-8-2022, रविवार को प्रातः 11 बजे शिवपुरी आ रहे हैं।
चंद्रकांत शर्मा महासचिव, कार्यालय प्रभारी ने बताया कि इस बैठक में समस्त विधायकगण, पूर्व विधायकगण, जिला कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी, जिले के समस्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, कांग्रेस मोर्चा संगठनों के समस्त जिला अध्यक्ष, कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्टों के जिला अध्यक्ष, समस्त जिला पंचायत, जनपद पंचायतों में निर्वाचित कांग्रेस पक्ष के सदस्य, पूर्व सदस्य, पूर्व जनपद अध्यक्ष, नगर पालिका और नगर पंचायता में निर्वाचित कांग्रेस पक्ष के समस्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदगण और पराजित कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ जिले में निवासरत प्रदेश कांग्रेस के समस्त पदाधिकारीगण, वरिष्ठ कांग्रेसजन सादर आमंत्रित हैं। बैठक मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला, न्यू ब्लॉक शिवपुरी में दूसरी मंजिल पर स्थित हॉल में आयोजित की गई है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा ने समस्त कांग्रेसजन से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है। समय का विशेष ध्यान रखें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें