शिवपुरी। महानआर्यमन ब्लड डोनेशन ग्रुप का प्रथम रक्तदान शिविर आज जिला अस्पताल में सलाहकार अंकुर गुप्ता के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। जिसमे 22 यूनिट रक्तदान किया गया। खास बात ये रही की खुद अंकुर गुप्ता ने 39 बी बार रक्तदान किया। साथ ही अपने मित्रो से रक्तदान कराया और जिस साथी ने पहली बार रक्तदान किया उन्हें आगे रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान संरक्षक संजय सांखला जी के नेतृत्व में रक्तदान हुआ। रक्तदान करने वाले रक्तवीर अंकुर गुप्ता, सतेंद्र कुशवाह, नितिन नामदेव, सूरज झा, विजय खटीक, सोनू रावत, अभिषेक रावत, मनीष मित्तल, आदर्श भार्गव, लोकेश कुशवाह, सचिन सेन, अर्जुन खटीक, बन्टी लखेरा, आयुष गोयल, उत्तम सिंह, नवीन शर्मा, निखिल जैन, सिसुपाल ओझा, संतोष राठौर, रितिक योगी इन रक्तवीरों ने रक्तदान में बढ़ चढ़कर भाग लिया और सभी ने कहा कि आगे भी इसी तरह हम ब्लड डोनेट करते रहेंगे। रक्तदान शिविर में संरक्षक संजय सांखला जी, अध्यक्ष योगेश जैन, संचालक आदित्य चंदेल, मीडिया प्रभारी विशाल कश्यप, सचिव गोलू पठान, अरबाज़ खान, अमन खान मौजूद रहे।
किया सम्मान

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें