शिवपुरी। शासकीय शिक्षक संगठन मध्य प्रदेश के प्रांतीय आवाहन पर संगठन की जिला शाखा शिवपुरी राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त संवर्ग की वरिष्ठता की गणना शिक्षाकर्मी, गुरुजी, संविदा शिक्षक के पद पर प्रथम नियुक्ति से करते हुए वरिष्ठता प्रदान किए जाने, प्रथम व द्वितीय क्रमोन्नति 30 दिनों में बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति ग्रेजुएटी एवं पुरानी पेंशन बहाली जैसी अपनी 6 सूत्री प्रांतीय मांगों को लेकर संगठन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर शिवपुरी को 23 अगस्त को शाम 4:30 बजे ज्ञापन सौपेगा। शासकीय शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष पवन अवस्थी एवं जिला संयोजक अरविंद्र सरैया ने बताया इस अवसर पर जिला स्तर पर लंबित समस्याओं जैसे सातवें वेतनमान की द्वितीय एवं तृतीय किस्त का भुगतान अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरण एवं शेष बची हुई सेवा पुस्तिकाओं मैं ठप्पा की कार्रवाई को लेकर अपने सैकड़ों शिक्षक साथियों के साथ ज्ञापन सौंपेंगे।
सभी जागरूक शिक्षक साथियों से आग्रह है अधिक से अधिक संख्या में ज्ञापन में उपस्थित होकर अपनी मांगों का भरपूर समर्थन करें अपील करता इरशाद कुरैशी आनंद लिटोरिया, श्रीमती दीपा दांगी, श्रीमती सुनीता भदौरिया, श्रीमती बीना गोलियां, वीरेंद्र अवस्थी, यादवेंद्र सिंह चौधरी, फिरोज बेग मिर्जा,बालीराम जाटव, उपेंद्र श्रीवास्तव,दीपक भागोरिया, मनोज कोली, राजेंद्र सिंह तोमर, संजीव अग्रवाल सतीश शर्मा पिछोर मनदीप तिवारी अवधेश सिंह तोमर, संजय पाराशर, कीरत सिंह लोधी,महावीर मुद्गल, हरीवल्लभ शर्मा, अरविंद वर्मा, सुनील राठौर आदि।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें