शिवपुरी। शहर के सुख सागर होटल में शिवहरे कलचुरी कलार समाज ने यूपीएससी में 247 रैकिंग लेकर आईएएस 2022 में चयनित होने पर मृदुल शिवहरे का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव, नगर पालिका शिवपुरी की उपाध्यक्ष सरोज राम जी व्यास, कलचुरी समाज के जिलाध्यक्ष किशन स्वरूप शिवहरे, वार्ड पार्षद पंकज शर्मा, आकाश शर्मा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं गौतम शर्मा भी थे। युवा युवा मोर्चा नेता शिवहरे समाज की कार्यकारणी के सदस्यों ने श्री मृदुल शिवहरे का शाल श्री फल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिवहरे समाज के उपाध्यक्ष डॉ. एम के. शिवहरे राकेश चौकसे महामंत्री वीरेन्द्र शिवहरे (पूर्व पार्षद) कोषाध्यक्ष रमेश शिवहरे सहकोषाध्यक्ष के. के. शिवहरे एवं युवा जिला अध्यक्ष अवधेश शिवहरे, रिटायर बी.एस.एन.एल. (एस.डी.ओ.) ओ.पी. शिवहरे विजय शिवहरे, मोहित चौकसे, वीरेन्द्र शिवहरे, चिरोजी लाल शिवहरे मनीष शिवहरे गिरीष शिवहरे मदन शिवहरे एवं पुरुषोत्तम शिवहरे एवं महिला मण्डल जिला अध्यक्ष मीना चौकसे पिंकी शिवहरे रेखा राय नील शिवहरे सुन्दर शिवहरे डॉ. हिमोशी चौकसे ममता शिवहरे नीलू शिवहरे मंजु शिवहरे उर्मिला शिवहरे रेखा शिवहरे एवं महादेवी शिवहरे अनेको समाज की महिला एकत्रित हुई। मंच का संचालन गजेन्द्र शिवहरे एवं वीरेन्द्र शिवहरे ने सयुक्त रूप से किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें