शिवपुरी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला शिवपुरी का प्रतिभा एवं जन प्रतिनिधि सम्मान समारोह 25 अगस्त गुरुवार को 11 बजे से तोमर होटल सतनबाड़ा में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें हाई स्कूल व हायरसेकेण्डरी बोर्ड में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले जिले भर के विद्यार्थियों एवं वर्तमान में सम्पन्न हुए चुनावो में जिले भर के ग्राम पंचायत जनपद पंचायत व जिला पंचायत नगर परिषद नगर पालिकाओ में विजयी हुए प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जावेगा. कार्यक्रम मे पूज्य गुरु जी श्री रघुवीर सिंह गौर श्री अक्षय कुमार सिंह कलेक्टर व श्री राजेश सिंह चन्देल अतिथि के तौर पर उपस्थिति रहेंगे. कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं व जनप्रतिनिधियों के अलावा जिले भर के समाज के प्रतिनिधि शामिल होंगे. कार्यक्रम के उपरान्त सहभोज का आयोजन रखा गया है.
क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियो द्वारा समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार उपस्थित होने की अपील की गई है.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें