करैरा। नगर के राम राजा गार्डन के सामने बिना अनुमति सभा करने, रास्ता जाम करने सहित अन्य मामले को लेकर करैरा पुलिस ने सोमवार को प्रीतम लोधी सहित 27 नामजद और 70 अन्य लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया।
प्रीतम ने आज प्रदर्शन व रैली के लिए अनुमति चाही थी लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इसकी अनुमति नही दी थी। जब अनुमति के बिना रैली निकालकर प्रदर्शन और सभा की गई तो पुलिस ने खुद फरियादी बन कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया। धारा341,186,146,188 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। इसके पहले प्रीतम के प्रदर्शन रैली को देखते हुए करैरा को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। लोग बड़ी संख्या में पुलिस को देखकर हैरान थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें