शिवपुरी। मानव उत्थान सेवा समिति शाखा शिवपुरी के तत्वावधान में शिवपुरी शहर के गांधीपार्क कम्युनिटी हॉल में दिनांक 27 अगस्त 22 को दोपहर 1:00 से 4:00 के बीच विशाल सत्संग का आयोजन होगा।
समिति शिवपुरी के सदस्य इंजीनियर श्री महेश उपाध्याय ने बताया कि देश के विभिन्न आश्रमों से पधारे संत महात्मा एवं बाईगण (महिला संत) द्वारा आत्मज्ञान पर चर्चा एवं सत्संग किया जाएगा
मानव उत्थान सेवा समिति झांसी आश्रम से पधारीं बाई महात्मा श्री धर्मावती जी ने नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती गायत्री शर्मा जी से सौजन्य भेंट की जिसमें अध्यक्षा महोदय ने भी सत्संग में आने हेतु सहर्ष आमंत्रण स्वीकार किया, समिति के सदस्य गण श्री महेंद्र राय (जिलाध्यक्ष मानवाधिकार मिशन) श्री बीएल गोयल, श्री दिनेश राठौर, कै.श्रीमंत महाराज विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय के स्पेशलिस्ट दंत चिकित्सक डॉक्टर मोहित शर्मा ,कांची उपाध्याय (दंत चिकित्सा स्पेशलिस्ट) एवं इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स क्राइम कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के ब्लॉक अध्यक्ष विपिन शिवहरे द्वारा शिवपुरी वासियों से संत सम्मेलन में उपस्थित होकर आत्म ज्ञान का उपदेश लेने का आग्रह किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें