शिवपुरी, 4 अगस्त 2022। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी श्रीमती अर्चना सिंह के मार्गदर्शन में जिला विधिक शिवपुरी द्वारा अंकुर अभियान के तहत जुलाई माह में लगभग 2800 पौधे रोपे जाकर पौधों की सुरक्षा एवं संवर्धन के लिए पालक नियुक्त किए गए है।
जिसमें ग्राम विनेगा में 100 पौधे, बाणगंगा क्षेत्र में 100 पौधे, फिजिकल कॉलेज में 100 पौधे इसी क्रम में अपना घर आश्रम के अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र अग्रवाल द्वारा प्रत्येक एकल विद्यालय में 10-10 पौधे रोपित करवाकर कुल 900 पौधे रोपित कराए गए।
उक्त विद्यालयों में रोपित कराए गए पौधों के पालन एवं देखरेख की जिम्मेदारी संबंधित स्कूल के शिक्षक एवं बच्चों को दी गई। इसी प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं शक्तिशाली महिला संगठन के समन्वय से लगभग 500 पौधे रोपित किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें