*गांधीनगर का पार्क साफ नहीं हैं, गंदगी हैं। जिस पर आज ही पार्क की सफाई की गई। नपा कर्मी ट्रॉली भरकर कचरा ले गए।
*गांधी नगर का नलकूप खराब हैं। कुछ ही देर हुई मोटर निकलनी शुरू हुई।
* गांधीनगर की वीआईपी रोड अंधेरे में हैं, उपकरण नहीं जलते। तत्काल नपा की गाड़ी आई उपकरण ठीक होने लगे।
ये समस्या तो एक ही दिन में दूर हुई। अब कुछ के लिए प्लान तैयार हैं। जिनमें से
* पुराने tol नाके से तिकोनिया पार्क तक बेहद खराब सड़क सुधरवाने की बात पत्रकार विपिन शुक्ला ने रखी। जिस पर पार्षद दीप्ति भानु दुबे ने कहा की तीन दिन में खराब सड़क को सुधारा जाएगा। भारी वाहन गांधी पार्क ट्रांसपोर्ट और सब्जी मंडी के इस रास्ते से आते हैं इसलिए सड़क ठीक कराकर बेरिकेट पहले की तरह जल्द लगाया जाएगा, केवल छोटे वाहन, स्कूल बस ही आयेंगी।
* डीजे कोठी रोड की सफाई की जाकर VTP मैदान की सफाई की जाएगी।
* क्लीन ग्रीन वार्ड के क्रम में बारिश के जारी रहते स्थान चीन्हित कर पौधारोपण किया जाएगा।
* नीरज सरिया के इलाके की चौक पानी लाइन ठीक होगी।
* वीआईपी रोड पर पानी का स्थाई हल निकला जायेगा।
कुछ अन्य समस्या भी थी जिनको निराकृत किया गया या जल्द होंगी। इसलिए हम लिखा आज वार्ड तीन की पार्षद नायक फिल्म की अनिल कपूर नजर आईं। उन्होंने वार्ड तीन को आदर्श बनाने की शुरआत कर दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें