ये लिखा हैं ज्ञापन में
मध्यप्रदेश विम पत्रोपाधी अभियंता संघ
प्रबंधक संचालक महोदय,
म. प्र.म.क्षे.वि. कृ. लि. भोपाल, द्वारा: पिचक (से) वृत्त शिवपुरी। विषय उपभोक्ता इण्डेक्सिंग के कारण कनिष्ठयंत्री संवर्ग का बैतन रोके जाने बाबत
महोदय,
म.प्र.म. क्षेदिक प्राधि अभियंता कनिष्ठ यंत्री या प्रबंधक वर्ग का संगठन है। यह कि विभिन्न वृत्त स्तर से संगठन पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया है कि उपभोक्ता इसमें विसंगतियों की मद्देनजर उनका वेतन रोक दिया गया है। महोदय अवगत करवाता है कि यंत्री को प्राप्त होने वाली उपभोक्ता डेक्सिंग के कार्य हेतु प्राप्त नहीं होता अधि एक मात्र यंत्री संवर्ग ऐसा है जिसे प्रतिदिन उपभोक्ता स्तर से कंपनी मुख्यालय तक के प्राप्त समस्त कार्य करने होते है। किसी भी कर्मचारी का वेतन कंपनी द्वारा प्रदत्त परितोषका न होकर उसके द्वारा सेवा करने के संदर्भ में शासन द्वारा प्रदत्त पारितोषक उसके द्वारा या करने के संदर्भ में शासन द्वारा निर्धारित पदों के अन्तर्गत समयावधिक भुगतान होता है यह कर्मचारी का मूलभूत अधिकार होकर उसके आश्रित परिवारीजनों के जीवन यापन का आधार होता है। यहां तक कि कर्मचारी को निलंबन अवधि से भी जीवन निर्दहन भत्ता रूप से प्रदान किया जाता है।
महोदय को अवगत कराना चाहते है कि उपभोक्ता का कार्य तौर पर बाहय स्त्रोत मीटर कोंके जिम्मे है जिसमे निम्नलिखित समस्याएँ फौज पर आ रही है जबकि उस समस्याओं के निराकरण दिना है उप महाप्रबंधक एवं महाप्रबंधकों द्वारा दबाव देकर 24 घण्टे एवं 48 घण्टे में उपभोक्ता टैगिंग करवाई गई जिसके कारण भी फोल्ड से प्राप्त डाटा का जांचने का अवसर कनिष्ट यंत्री सहायक यंत्री को नहीं प्राप्त हो सका, सके उपरांत दैनिक कार्य की अधिकता एवं स्टाफ की कमी के कारण संशोधन का कार्य उचित गति को प्राप्त नहीं मीटर रीडर वा स्त्रोत होने के कारण कष्ट तो दूर भी उसकी टेण्डरक अनुसार उसे पत्राचार करने को अधिकृत नहीं है। 2. अधिकतर मीटर रीडर क्षेत्रीय राजनीतिक नेताओं की शिपयोजित होते है जो कि कार्यों में रूची लेकर अनुशासनहीन स्वभाव के होते हैं। 3. मीटर रीडरों को नियोजित करने से पूर्व अथवा बाद में कोई भी परीक्षा एवं प्रशिक्षण की प्रक्रिया प्रचलन नहीं है।
14. मीटर रीडर की औसत वेतन 8 से 9 हजार होती है कंपनी द्वारा फील्ड में जाने हेतु जसे कोई भी अतिरिक्त आता प्रदाय नहीं किया जाता, जिसके कारण वह क्षेत्र में जाकर जगह देकर उपभोक्ता का कार्य करता है।
5. यह कि कनिष्ठ यंत्री द्वारा उसे दबाब बनाकर नियमित फीता में भेजा जाता है तो विभिन्न राजनितिक से उन्हें परेशान करवाना प्रारंभ कर देते है अथवा विभिन्न प्रकार के आर्थिक अपराध की गतिविधियों में सम्मिलित पाया जाता है जैसा कि कई प्रकरण पूर्व में भी महोदय के संज्ञान में आए है।
(6. यह कि एक बार कोई उपभोक्ता किसी डी.टी.आर पर टैग हो जाता है भी उसे उन देश करने हेतु DEUS में
सर्च किया जाता है सर्व करके एक-एक करके जाना किया जाता है फिर संबंधित डी. टी. आर पर दे किया जाता है जो कि एक लंबी प्रक्रिया है। ५.का कार्य पूर्ण होने पर रीडिंग का कार्य किसी भी व्यक्ति से कराया जा सकता है, ऐसी मानसिकता के साथ बाह्य स्त्रोत मीटर रीडर, उक्त कार्य शुद्धता के साथ एवं समय से पूर्ण नहीं करना चाहते।
महोदय, फीता लेवल के इंजीनियर की समस्या सुने बिना एक तरफा निर्णय लेकर वेतन रोका जाना अवैधानिक है। इसके कारण सहायक प्रबंधक/प्रबंधक में आक्रोश प्राप्त है यदि 24 घण्टे के अन्तर्गत प्राप्त नहीं हुआ तो संवर्ग दिनांक 03.08.2022 से No. ply No work के आधार पर कार्य बहिस्कार करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें