
धमाका धर्म: श्री गणेश चतुर्थी 31 को, बाजार में आए गणेश, देखिए किसने तैयार की गणेश जी की प्रतिमा
Shivpuri। जिले भर में श्री गणेश चतुर्थी 31 अगस्त को मनाई जाएगी। घर घर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। Korona के दो साल बाद आई गणेश चतुर्थी पर जिले भर में पांडाल सजाए गए हैं। आकर्षक साज सज्जा के साथ अलग अलग ढंग से सजे गणेश जी पांडाल की शोभा बनेंगे। पूरे दस दिन तक नगर में श्री गणेश उत्सव की धूम रहेगी। इसी बीच आईटीबीपी के समीप रहने वाले मूर्तिकार कल्ला कुुुशवाह हने मिट्टी की प्रतिमाएं तैयार की हैं। बेहद कम राशि से लेकर महंगे गणेश उनके पास मोजूद हैं। पूर्व से ऑर्डर बुकिंग हैं जबकि नगर के माधव चौक पर भी उन्होंने मंगलवार से दुकान सजा ली हैं।देखिए सुनिए उन्होंने क्या किया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें