मौसम विभाग की भारी बारिश की सूचना, बारिश से मड़ीखेड़ा बांध के जलस्तर में हो रही बृद्धि के कारण सिंध नदी में छोड़े जा रहे पानी की मात्रा को दिनांक 16/08/22 बढ़ाकर लगभग 1200 क्युमेक तक किया जा सकता है। अतः सभी आमजन नदी के आसपास के क्षेत्र से दूर रहे।
डेम का जल स्तर 343.80 मीटर हुआ
मड़ीखेड़ा डैम लगभग अस्सी प्रतिशत भर चुका हैं। आज सोमवार की शाम तक डैम का जलस्तर 343.80 था। इसे 346.25 मीटर भरा जाता हैं। निर्धारित प्रक्रिया से इसे धीरे धीरे पूर्ण भरा जाता हैं।
खुबत पर जाम घर ही रहिए
डैम के गेट खुलेंगे लेकिन आप लोग घर ही रहिए। खुबत घाटी की सड़क निर्माण में जाम लग रहा हैं। दो दिन से हालत खराब हैं।
नगर में बारिश से हाल बुरे, अलर्ट
इधर नगर में जोरदार बारिश से हालत खराब हो गई हैं। अलर्ट रहिए होटल सोन चिरैया के पीछे रात साढ़े बारह बजे गली की हालत देखिए लोगों के घर में पानीभरने आतुर। नालों के पास भी हालत खराब होती हैं अलर्ट रहिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें