
धमाका अलर्ट: सिंध नदी उफनी, पचावली का पुराना पुल डूबा, 345 मीटर भरा अटल सागर, 6 गेटों से 850 क्यूमेक पानी छोड़ना शुरू, नदी से रहिए दूर, नगर में बारिश
शिवपुरी। अटल सागर मड़ीखेड़ा डैम को भरने वाली सिंध नदी में रविवार की शाम से उफान आना शुरू हो गया है। जिससे डैम का जलस्तर 345 मीटर हो गया हैं डेम को अब 1.25 मीटर में फुल होने की दरकार हैं जो सितंबर तक की जा सकती हैं, इसलिए फिलहाल सिंध उफनी तो 6 गेट खोलकर 850 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा हैं। गेटों की संख्या और पानी की रिलीज कभी भी कम ज्यादा की जाएगी। इधर सिंध उफनने से पचावली का स्टेट कालीन पुराना पुल डूब गया है। हालांकि नया पुल बनकर तैयार है और ट्रैफिक निकलता है इसलिए यातायात बाधित नहीं होगा। इधर दूसरी तरफ सिंध नदी पर बने अटल सागर मड़ीखेड़ा डैम के सुबह से खुले हुए 4 गेटों से 250 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा था जिसे बढ़ाकर 500 कर दिया गया फिर 5 बजे 6 गेट खोलकर अब 850 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। सायरन बजाए जाने और सभी जगह अलर्ट घोषित करने के बाद पानी की मात्रा में वृद्धि कर दी गई है। मड़ीखेड़ा डैम के प्रभारी इंजीनियर मनोहर बोराते ने बताया कि सिंध नदी में पानी की आवक बढ़ती जा रही है। पानी की मात्रा को डेढ़ हजार क्यूमेक तक बढ़ाया जा सकता है। पानी की मात्रा के हिसाब से पानी छोड़ा जाएगा। इधर सभी ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे किसी भी हालत में सिंध नदी के किनारे ना जाएं उससे दूरी बना कर रखे। बता दें कि शिवपुरी जिले के साथ-साथ ग्वालियर भिंड और दतिया जिलों में भी सिंध नदी का पानी पहुंचता है। उन्हें भी अलर्ट किया गया हैं। दूसरी तरफ नगर में कुछ देर तेज बारिश हुई। आसमान पर बादल छाए हैं।

धमाका बड़ी खबर: ब्राह्मण समाज पर की आपत्तिजनक पोस्ट, वेसोराकला ग्राम के आजाद लोधी को भेजा जेल
Next Story
धमाका ग्रेट: आईआईटी दिल्ली से दो जोड़ी कपड़ों में एम.टेक. और पीएच.डी. करने वाले प्रोफेसर विपिन बिहारी शर्मा उच्च शिक्षा एवं गौवंश संवर्द्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोफेसर सिकरवार स्मृति सम्मान से सम्मानित
मुख्यपृष्ठ
Related Posts
- धमाका बड़ी खबर: मंत्री राठखेड़ा बोले, डकैती की शंका में पकड़े गए आदिवासी निर्दोष निकले तो गोवर्धन थाने के थानेदार को थाने में नहीं रहने देंगे
- कानपुर में दिखाई दिया विलुप्त होता जा रहा सफेद हिमालयन गिद्ध, बंधे पैर देख बोले लोग, प्लीज खोल दीजिए
- धमाका डिफरेंट: हीरा मोती बैलों ने सरपट दौड़ाई अपनी बैलगाड़ी तो बने विजेता नंबर वन, घोड़ों ने शोले की याद दिलाई Hira Moti Bullocks galloped their bullock cart and became the number one winner, the horses reminded of Sholay
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें