धमाका बड़ी खबर: नामी ऑनलाइन कंपनी के सेल्समैन का ग्राहक पर आरोप, 39 हजार 995 रुपए वाला प्रोडक्ट, ग्राहक युवती ने उसे बदलकर थमा दिया, कोतवाली पहुंचे सेल्समैन
शिवपुरी। नगर में एक नामी कंपनी का 40 हजार कीमत वाला ऑनलाइन प्रोडक्ट ग्राहक द्वारा सेल्समैन को बदलकर थमा देने का मामला सामने आया है। सेल्समैन का आरोप है की प्रोडक्ट 39 हजार 995 रुपए भुगतान के बाद खोलकर रिसीब किया जाना था
लेकिन गांधीनगर कुशवाह बगीचे इलाके की निवासी ग्राहक युवती ने प्रोडक्ट यह कहकर सेल्समैन से ले लिया की अंदर से रुपए लाकर देती हूं, लेकिन वह वापस आईं तो पैकेट ओपन किया जा चुका था और सामान भी बदलकर रख दिया था। बकौल सेल्समैन विनोद लोधी जब उसने प्रोडक्ट खोलने की बात पर उक्त युवती से एतराज जताया और रुपए देने को कहा तो वह झगड़े पर उतर आई और उसे गालियां दीं।
सेल्समैन ने पुलिस के लिए जो आवेदन तैयार किया उसमें लिखा है की वह अपने दफ्तर पहुंचा तो उसके हेड ने क्लास ले डाली, की सामान बदलकर कैसे लाए हो। वह गरीब हैं इतने रुपए केसे देगा इसलिए उसका प्रोडक्ट उसे युवती से वापस दिलाया जाए।
रविवार की इस घटना को लेकर कंपनी के सभी सेल्समैन कोतवाली पहुंचे और रिपोर्ट लिखने की बात की लेकिन सेल्समैन के अनुसार पुलिस ने आवेदन लेने से ही इंकार कर डाला।
फोटो में सभी सेल्समैन कोतवाली के बाहर खड़े दिखाई दे रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें