*आगामी समय में सभी पार्षदों के लिए बाहर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा
शिवपुरी, 13 अगस्त 2022। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी भ्रमण के दौरान कई स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया। नगरपालिका शिवपुरी प्रांगण में नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लिया और सभी नव निर्वाचित पार्षदों को संबोधित किया। कहा कि चुनाव हो गए अब भूल जाइए किसने वोट दिया या नहीं, अब नगर के वार्डों के विकास में जुट जाइए। सभी नवनिर्वाचित पार्षद गण अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करें और शहर के विकास के लिए काम करें। महिला पार्षदों को अपना काम खुद करना होगा। उनके पति अब नपा में नहीं आएंगे। जब महिलाएं घर संभाल सकती हैं तो नपा क्यों नहीं, ये याद रखना दोबारा कहने की जरूरत नहीं। उन्होंने कहा की
आगामी समय में सभी पार्षदों के लिए बाहर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी भाग लें और नए टिप्स सीखने के बाद शिवपुरी में विकास करें। उन्होंने कहा की डेढ़ साल तक अकेले काम किया नपा से कोई सहयोग नहीं मिला।अब अध्यक्ष गायत्री, उपाध्यक्ष से लेकर पार्षदों को आप सभी आशीर्वाद दीजिए जिससे नगर का विकास संभव हो सके। जब विधायक और नपा मिलकर काम करेंगी तो नगर के वार्ड विकसित हो सकेंगे। इसमें विधायक की सोच के साथ आपको सोच मिलेगी तो काम तेजी से हो सकेंगे। वंदे मातरम के मंच से नारे लगाने के बाद श्रीमंत नगर में निकली तिरंगा यात्रा में शामिल हुईं।
अब फोन उठाना होगा आपको CMO: श्रीमंत
मंच से संबोधन में श्रीमंत ने नपा सीएमओ शैलेश अवस्थी से कहा की आपको फोन उठाना होगा। आप फोन उठाओगे तो पार्षदों को लगेगा फोन उठाया। चाहे इसके लिए किसी को दायित्व दीजिए लेकिन फोन उठाना होगा जिससे व्यक्ति अपनी बात आपको बता सकेगा। हालाकि हम भी आपके साथ मिलकर काम करेंगे।
गायत्री ने किया संबोधित
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने भी अपने भाषण में सभी के साथ सहयोग से काम करने का आश्वासन दिया और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज व्यास, जिला अध्यक्ष रवि बाथम सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण, कलेक्टर पुलिस अधीक्षक, नगर पालिका सीएमओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदों के साथ हाथों में तिरंगा झंडा लेकर देशभक्ति नारे के साथ निकली तिरंगा रैली में
मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित तिरंगा रैली में भाग लिया। हाथ में तिरंगा झंडा लेकर देशभक्ति नारे के साथ मंत्री सहित बीजेपी अध्यक्ष राजू बाथम, अध्यक्ष गायत्री शर्मा, उपाध्यक्ष सरोज व्यास, पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधि और कलेक्टर अक्षय कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल के साथ तिरंगा रैली में नपा से माधव चौक तक शामिल हुईं। रैली नगर पालिका परिषद शिवपुरी से प्रारंभ होकर कोर्ट रोड होते हुए माधव चौक पर जाकर समाप्त हुई। इस रैली के माध्यम से मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने राष्ट्रध्वज हमारी आन-बान-शान, तिरंगा झंडे को पूरे सम्मान के साथ अपने घर पर लगाने का संदेश दिया और शिवपुरी शहर वासियों से अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें