Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: ब्रांड न्यू ग्वालियर-आगरा सिक्सलेन एक्सप्रेस वे मंजूर, 3 हजार करोड़ में बनेगा, द ग्रेट सिंधिया बोले, अंचल के भाग्य को बदलने वाला साबित होगा नया प्रोजेक्ट

शनिवार, 20 अगस्त 2022

/ by Vipin Shukla Mama
ग्वालियर। 20 अगस्त। ग्वालियर-चंबल अंचल को एक बड़ी और नई सौगात मिल गई है, जो इस सम्पूर्ण अंचल ही नही भिंड, मुरैना, दतिया, झांसी, शिवपुरी व ग्वालियर के लोगों के भाग्य को बदलने वाला साबित होगी। दरअसल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं भारत सरकार के परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी के विशेष सहयोग से ग्वालियर एवं आगरा के मध्य 160 किलोमीटर लंबा एक नया 6 लेन एक्सप्रेसवे मंजूर हो गया है, जिसकी लागत लगभग 3 हज़ार करोड रुपये है। इसे लेकर बातों की बजाए काम में भरोसा करने वाले भारत सरकार के नागरिकउड्डयन एवं इस्पात मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं श्री गडकरी जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि पुराने ग्वालियर-मुरैना-धौलपुर- आगरा मार्ग पर परिवहन के अत्यधिक दबाव को देखते हुए काफी लंबे समय से उक्त मार्ग के चौड़ीकरण की ज़रूरत थी, जिसके लिये हम लोग लगातार प्रयास कर रहे थे, लेकिन बानमोर, मुरैना, धौलपुर आदि नगर में सड़क का विस्तार रहवासी आबादी के कारण सम्भव नही हो पा रहा था, इसलिए हमने परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के साथ मिलकर इस बात पर मंथन किया कि क्यों न एक नया समानांतर एक्सप्रेसवे मार्ग तैयार किया जाए ताकि आम जनता के मकान एवं व्यासायिक प्रतिष्ठान भी प्रभवित न हों और नया मार्ग भी बन जाये।
फिर तैयार हुई नई परिकल्पना
इसके लिए एक नए एक्सप्रेसवे की परिकल्पना तैयार की गई, जिसके तहत उक्त तीनों नगरों के समानांतर नवीन मार्ग तैयार किया जाएगा, जो कि 6 लेन होकर यमुना एक्सप्रेसवे या आगरा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के जैसा होगा।
निरावली से आगरा एक्सप्रेस वे
नया एक्सप्रेसवे ग्वालियर के निरावली तिराहे से प्रारंभ होकर आगरा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे में जुड़ेगा।
द ग्रेट सिंधिया बोले पूरी टीम जुटी 
द ग्रेट सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पूरी टीम ग्वालियर-चम्बल सहित पूरे मध्यप्रदेश को विकास एवं प्रगति के लिए देश की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संकल्पित है। द ग्रेट सिंधिया ने कहा कि भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर विकास एवं प्रगति के नए अध्याय लिखने के लिए कृत संकल्पित है, लोगों के जीवन में नई खुशियां लाना, उनके जीवन को समृद्ध बनाना, समाज के अंतिम व्यक्ति का अंत्योदय जो कि हमारे पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का लक्ष्य था, को धरातल पर उतारना, हमारे लिए केवल नारा नही बल्कि अंतर्मन से लिया गया संकल्प है।
ये बड़ी उपलब्धि लिखेंगी इतिहास
एक नज़र की जाए तो अटल प्रोग्रेसवे, ग्वालियर में 500 करोड़ की लागत से नए एयरपोर्ट टर्मिनल का निर्माण, 450 करोड़ की लागत से एलिवेटेड रोड, 500 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन का विकास, 1 हज़ार विस्तर का नया अस्पताल, 125 करोड की लागत से शंकरपुर में नए क्रिकेट स्टेटडियम का निर्माण, 450 करोड़ से अधिक की लागत से चम्बल से ग्वालियर के लिए पानी की योजना आदि विकास कार्य ग्वालियर सहित पूरे अंचल में विकास के लिए क्रांतिकारी कदम सिद्ध होंगे।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129