
धमाका ग्रेट: 3 साल से विवादित शासकीय रास्ता, बीट समाधान समझौता में सुलह करवाकर खुलवाया तो ग्रामीणों ने मिठाई वितरित कर टीम का किया स्वागत
नरवर। पटवारी हल्का क्रमांक 116 कोंडर तहसील नरवर में तीन साल से एक विवादित शासकीय रास्ता मंगलवार को बीट समाधान समझौता के तहत आपस में सुलह करवाकर खुलवाया तो ग्रामीणों ने मिठाई वितरित कर मौके पर गई टीम का स्वागत किया। रास्ता पिछले 3 वर्ष से अवरुद्ध था जिसका प्रकरण तहसील न्यायालय नरवर में प्रचलित था। बीट समाधान समझौता के अंतर्गत दिनांक 23-8 -2022 को प्रभारी तहसीलदार नरवर सुश्री किरन सिंह एवं राजस्व निरीक्षक श्री राज बहादुर जाटव व ग्राम पटवारी श्री देवीसिंह फरेले व पंचायत सचिव श्री संजीव शर्मा थरखेड़ा पटवारी श्री सत्यदेव राजोरिया मौका पर उपस्थित रहे। जिन्होंने अनावेदक आवेदक समस्त ग्राम वासियों के बीच बीट समाधान समझौता के तहत आपस में सुलह समझौता कराया एवं मौका पर अवरुद्ध रास्ता को अनावेदकों द्वारा स्वयं खोल दिया गया एवं आवेदकों और अनावेदकों ने एक दूसरे को माल्यार्पण किया एवं मिठाई बांटी गई।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें