शिवपुरी। ऊपरी हिस्सों के साथ जिले में लगातार हो रही बारिश के नतीजे में अटल सागर डैम के आज सुबह 9 बजे से 8 गेट खोले जा चुके हैं। पहले दो फिर चार, छह के बाद गेट सायरन बजाकर अलर्ट जारी करते हुए खोले जा चुके हैं। मड़ीखेड़ा डेम प्रभारी इंजीनियर मनोहर बोराटे ने पुष्टि की। इस डेम का पानी ग्वालियर, भिंड, दतिया जिलों में जाता हैं, अलर्ट रहिए।उन्होंने बताया की नदी में पानी की लगातार आवक को देखते हुए 500 कयूमेक पानी को बढ़ाया जाकर 2000 कयूमेक और आवश्यकता अनुसार कम या ज्यादा करते हुए 8 गेट से पानी छोड़ा जाने लगा है। बता दें की अधिक गेटों से पानी की निकासी सुरक्षित ढंग से होने की बात इंजीनियर कहते हैं। अभी डेम का जलस्तर 343.80 मीटर बना हुआ है, जबकि इस डेम को 346.25 मीटर तक भरा जाता है। अस्सी प्रतिशत डैम भरा जा चुका है। इधर कलेक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चंदेल सहित अटल सागर डैम के प्रभारी इंजीनियर मनोहर बोराटे ने आज गेट खोले जाने के साथ ही लोगों से अपील है की वे सिंध नदी के बहाव वाले सभी इलाको से दूर रहें, सुरक्षित रहें। चेतावनी की जारी
मौसम विभाग के द्बारा भारी बारिश की सूचना तथा हो रही बारिश से मड़ीखेड़ा बांध के जलस्तर में हो रही बृद्धि के कारण दिनांक 16/8/22 को बांध के 8 गेट खोलकर सिंध नदी में लगभग 1000 क्युमेक से 2000 क्युमेक पानी छोड़ा जा रहा है जो मोहिनी बांध नरवर में संग्रहित होने से मोहिनी बांध से सिंध नदी में छोड़े जा रहे पानी की मात्रा को दिनांक 16/08/22 को बढ़ाकर लगभग 2500 क्युमेक से 3000 क्युमेक तक किया जा सकता है। अतः सभी आमजन को सूचना दी जाती है कि नदी के आसपास के क्षेत्र से दूर रहे एवं अन्य नागरिको को भी सूचित करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें