
धमाका बड़ी खबर: शिवपुरी में एक रात की जोरदार बारिश से आई बाढ़, शंकर कॉलोनी, ठंडी सड़क, कोर्ट रोड, मंगल मसाला कॉलोनी, महावीर नगर, प्राइवेट बस स्टेंड सहित कई बस्तियों में 4 से 6 फीट तक भरा पानी, लाखों का नुकसान
Shivpuri। नगर में हो रही बीती रात से जोरदार बारिश के नतीजे में शहर के कई इलाकों में बाढ़ के हालात निर्मित हो गए हैं। शंकर कॉलोनी, ठंडी सड़क, राजेश्वरी रोड, महावीर नगर, मंगल मसाला कॉलोनी, कृष्ण पुरम, विष्णु मंदिर का नाला, श्री राम कॉलोनी, कृष्ण पुरम, कलेक्टर कोठी के पास शिव कॉलोनी आदि कई इलाकों में बाढ़ का पानी घर, दुकानों, गोदाम में भर गया हैं। बीते साल की तरह की तरह शहर के कई इलाके इस बार भी जलमग्न हो गए हैं। लोग नींद में थे उनके घरों में पानी भर गया। कई घरों में 4 से 7 फीट तक पानी भर गया जिसके नतीजे में लोगों का सामान पानी में डूब गया। लाखों का नुकसान हो गया है। लोगों को घर छोड़कर ऊपरी मंजिल पर जाना पड़ा और कई लोगों को तो घर छोड़ कर भी भागना पड़ा है। यह आलम शहर की शंकर कॉलोनी में सबसे ज्यादा हुआ यह नाली के करीब बची हुई है और यहां हर साल बाढ़ आती है कि यही हालात ठंडी सड़क के हुए यहां भी कई घरों में कई फीट तक पानी भर गया हैं। गोदाम पानी से भर गए हैं। इसके अलावा प्राइवेट बस स्टेंड पर नाला उफना तो छतरी सड़क तक पानी ने अपनी मारक क्षमता दिखाई जिसके नतीजे में जैन मंदिर तक पानी में डूब गया। दूसरी तरफ सड़क पर पानी ही पानी में डूबा हुई हैं। इसी तरह पूरी मसाला कॉलोनी पानी में डूबी हुई है। मंगल मसाले वाली गली में रिलायंस टावर की बाउंड्री टूट गई है पानी भरने के कारण टावर के से करंट का डर पूरी कॉलोनी में बना रहता है😭😭 दूसरी तरफ महावीर नगर में भी हालात खराब है। गुरुद्वारे के पीछे पूरी तरह से पानी ही पानी नजर आ रहा है। लोहारपूरा से लेकर कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं।दूसरी तरफ यही हालत शहर की कृष्ण पुरम कॉलोनी में हुई है। लोगों ने बताया कि यहां नालियां बंद होने के नतीजे में बाढ़ ने हालात खराब कर दिए हैं। नाली बंद होने से पानी भरा हैं। नतीजे में बाढ़ के हालात होने से लोग भारी गुस्से में हैं। वह नींद में थे और उनके घरों में पानी भर गया। लाखों का सामान गीला हो गया। घर गृहस्थी पूरी तरह से पानी में डूब गई। सामान सहित सब कुछ खराब हो चुका है जिसके लिए लोग काफी गुस्से में हैं और उनका कहना है कि प्रशासन नींद में रहता है। नपा नालों की सफाई नहीं करती है जिसके नतीजे उनको भुगतना पड़ते है। लोग मान कर चल रहे हैं कि इस बार बारिश में जितना भी पानी गिरा वह मनियार तालाब में भरा और जब उधर के घरों में पानी भरा तो लोगों ने उसे एक साथ रास्ता देकर निकाला जिससे नगर की शंकर कॉलोनी में बाढ़ आई। यही कारण है कि शंकर कॉलोनी, राजेश्वरी मंदिर, ठंडी सड़क में पानी ही पानी हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें