कितने पानी की हो रही निकासी जानिए
महुअर बांध के जल भराव का स्तर 331.00 मी है। आज दिनांक 22/8/2022 को दोपहर को 12 बजे बाँध का जल स्तर 330.90 मी हो गया है।कैच मैन्ट क्षेत्र में अति वर्षा के कारण बाँध का जल स्तर निरन्तर बढ रहा है अतः 2 गेट 1-1 मीटर तक एवं 2 गेट 30-30 से.मी. बढ़ाया जा रहा है । जिनमें कुल 278 क्यूमेक पानी बाँध से छोड़ा जा रहा है एवं आवश्यक्तानुसार और गेटो को खोला जा

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें