शिवपुरी। नगर के गांधी पार्क स्थित मानस भवन में हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। 50 वर्ष की वैवाहिक आयु पूर्ण कर चुके दम्पति एवं समाज की प्रतिभाओ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज राम जी व्यास उपस्थित रहीं। अपनी वैवाहिक वर्षगाठ के 50 वर्ष पूर्ण कर चुके 35 दम्पति समाज बंधुओं को सम्पूर्ण समाज के समाज बंधुओं द्वारा हर्ष पूर्ण माहौल में उनकी 50 वी वैवाहिक वर्षगांठ मनाते हुऐ सम्मानित किया गया।
इनको किया सम्मानित
समाज के ही प्रतिभा वान बंधुओं में डॉ तपिश शिवहरे कोलारस मेडिकल ऑफिसर उनकी पत्नि डॉ. भैया जायसवाल मेडीकल ऑफिसर मेडीकल कॉलेज शिवपुरी, फॉरेस्ट निरीक्षक श्रीमती दीपमाला शिवहरे एवं संजीव राय, इंजीनियर श्रीमती विनिता राय, विशाल शिवहरे, C.A. का भी स्वागत एवं सम्मानित किया गया एवं भूमि राय जो कि में योगा का बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुऐ में 3 बार नेशनल चैम्यिनशिप प्राप्त कर चुकी है तथा शिवपुरी जिले में बेस्ट प्लेयर का खिताब भी हासिल कर चुकी उनको भी सम्मानित किया गया।
इसके उपरांत नवनिर्वाचित सरपंचगण मनीराम राय पिलांदरा, दशरथ राय रामेश्वर राय टीला, रवि राय कोटा पाली को भी सम्मानित किया गया। इसी कार्यक्रम में समाज को सहयोग करने वाले कुछ मीडिया साथियों का भी सम्मान किया गया। जिनमें धमाका संपादक विपिन शुक्ला भी शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें