गांधीनगर के नाले में भी कोहराम मचाया। लोगों के घरों में पानी भर गया। बैंक कॉलोनी में तो अलग दिशा से इस बार पानी ने कॉलोनी में इंट्री मारी जिससे बैंक मैनेजर राम पंडित के घर में तीन फुट पानी भर गया। हर साल की तरह उनका सामान, फर्नीचर, आदि सामान खराब हुआ हैं। कई अन्य लोगों के घरों में भी पानी भरा। जबकि जल मंदिर इलाके की झिरिया तक पानी आया तो गली में पांच फुट पानी भर गया। जो घरों में घुसा। जल मंदिर रोड बालों का बहुत नुक्सान हो गया। सारी रात पानी घर में भरा रहा।शिवकुमार झा, युवराज गर्ग ने बताया की पानी का तांडव रात से ही शुरू हो गया था। इधर गांधीनगर पुलिया के पास दिलीप शिधोरे के घर में पानी भर गया। गांधी नगर निवासी योगेश मिश्रा के घर में भी पानी भरा। पड़ोसियों ने कार के साइलेंसर में आलू घुसाकर कार सुरक्षित की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें