Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: @atalsagar_madikheda_dam #अटल_सागर_मड़ीखेड़ा_डेम के खुले हुए हैं ,#6_गेट, सिंध के नखरे हुए कम, ,#दूधिया_रोशनी में #नहाया_डेम देखिए

बुधवार, 24 अगस्त 2022

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri। शिवपुरी नरवर रोड पर स्थित अटल सागर डेम के 6 गेट बुधवार  सुबह तक खुले थे जबकि दोपहर 12 बजे 4 गेट हो सिर्फ खुले हुए हैं। डेम का निर्धारित जल स्तर 346.25 मीटर हैं, जिसके मुकाबले अगस्त तक इसे 80% भरने का नियम हैं जिसके अनुसार डेम 344.80 मीटर भरा जा चुका है। ये लेवल तीन दिन पहले भी था लेकिन सिंध के तेवर नखराले हुए तो डैम के गेट खोलकर पानी निकाला गया। तकरीबन पांच हजार कुमेक्स पानी रिलीज किया जाता रहा। इससे डेम को खाली करके सिंध के पानी को जगह दी गई जबकि निचले हिस्से में खतरे के निशान से नीचे रहते हुए जल निकासी हुई। बता दें की सितंबर महीना मानसून की विदाई का महीना हैं और जिस ताबड़तोड़ तरीके से मेघ बरसे हैं इसे देखते हुए अनुमान हैं की ज्यादा बारिश न हो, यही कारण है की अटल सागर को सभी बातों का ध्यान रखते हुए पूरा भरा जाना बाकी हैं। 
सिंध कमजोर हुई
फिलहाल सिंध के तेवर कमजोर हुए हैं। लगातार पानी घट रहा है जिसके कारण मड़ीखेड़ा अटल सागर डेम के गेटों से अब पानी की निकासी धीरे धीरे कम की जा सकती है। गेटों की संख्या भी घटने के आसार हैं। हालाकि मड़ीखेड़ा डेम के प्रभारी इंजीनियर मनोहर बोराटे ने कहा की हम सभी स्थिति पर निगाह रखते हुए डेम का जलस्तर नियंत्रित कर रहे हैं। 
दूधिया रोशनी में नहाया डेम का पानी देखिए
इधर मंगलवार की रात को डेम के छह गेट खुले हुए थे। ऊपर लाइट जल रही थी। इसी बीच हमारी धमाका टीम की आंखे यानी कैमरा मैन समर अली ने डेम की दूधिया रोशनी में नहाई तस्वीर केमरे में कैद की है जो हम आपके लिए लेकर हाजिर हुए हैं। 
ये स्थिति है, आज 12 बजे तक की
सिंध परियोजना
अटल सागर मडीखेड़ा बांध शिवपुरी (एमपी)
दिनांक - 24/08/2022
समय:- दोपहर 12.15 बजे
डब्ल्यूएल - 344.80 एम।
एफआरएल - 346.25 एम।
एलसी 736.44/834.83Mcum.(88.21%)
गेट की स्थिति:
बहिर्वाह द्वार (वर्तमान)
# गेट: 4 नग। गेट खुला (2.00 मी.)
डिस्चार्ज 258.00 क्यूमेक्स
अंतर्वाह 1425 क्यूमेक्स









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129