धमाका ग्रेट: रीजनल स्केटिंग टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए शिवपुरी स्केटिंग चैंप सेंटर, वीर सावरकर पार्क शिवपुरी के 6 छात्र ग्वालियर - भोपाल रवाना हुए। दोनों ही जगह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। स्केटिंग कोच सर सुखबीर ने बताया की रीजनल स्केटिंग टूर्नामेंट में शिवपुरी स्केटिंग चैंप सेंटर वीर सावरकर पार्क के 6 छात्र
रीजनल रोलर स्केटिंग के अंतर्गत रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में शामिल होंगे जो 1 सितंबर से ग्वालियर और भोपाल में होनी हैं। तीन दिवसीय रीजनल स्केटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शिवपुरी शहर के शिवपुरी स्केटिंग चैंप्स सेंटर के 6 बच्चे चयनित किए गए हैं। स्केटिंग कोच सर सुखबीर के नेतृत्व में शिवपुरी स्केटिंग चेंप सेंटर वीर सावरकर पार्क से अर्जित सिंह धाकड, मोनिश चौधरी, आर्यन यादव, रितु यादव, राज अहिरवार, गौरी शर्मा यह सभी छात्र विभिन्न कैटेगरी में अपना अपना प्रदर्शन करेंगे। यह सभी छात्र केंद्रीय विद्यालय में अध्ययनरत है। अभी हाल ही में नेशनल चैंपियनशिप आरएसएफआई जोधपुर में शिवपुरी के स्केटिंग के छात्रों का बहुत शानदार प्रदर्शन रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें