शिवपुरी। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जा रही है। रेडिमेड एसोसियेशन के अध्यक्ष प्रदीप गोयल ने बताया की इसी कड़ी में नगर में रेडीमेड एवं हौजरी एसोसिएशन शिवपुरी तीन दिवसीय आयोजन करने जा रही है। कार्यक्रम संयोजक उमेश शर्मा, निर्मल जैन, मयंक अग्रवाल ने बताया की पूरा देश स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मना रहा है। उसी के अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यक्रम रेडीमेड एवं हौजरी एसोसिएशन शिवपुरी द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं। प्रथम दिन 14 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर न्यूब्लाकॅ चौराहे पर "भव्य भारत माता की आरती" की जावेगी जिसमें 151 दीपों के साथ व डीजे साउंड के साथ करने जा रहे हैं। राष्ट्र गौरव के इस कार्यक्रम में हम सभी अपने साथियों के साथ कार्यक्रम में अवश्यक रूप से उपस्थित होंगे ऐसा आपसे विनम्र आग्रह है। दिनांक -14 अगस्त, रविवार, समय शाम को 7:00 बजे, स्थान - न्यू लॉक चौराहा ओरिएंटल बैंक के पास, आयोजक रेडीमेड एवं हौजरी एसोसिएशन शिवपुरी।
द्वितीय दिवस
15 अगस्त 2022 सोमवार आजादी का अमृत महोत्सव, कार्यक्रम। तिरंगा यात्रा सुबह ठीक 08:30 बजे टूडेज इंप्रेशन गांधी चौक चौराहे से प्रारंभ होकर प्रगति बाजार होते हुए दम्मो पहलवान दूध वालों की गली से सदर बाजार टेकरी पर पहुंचकर संस्था के संरक्षक गणों के सानिध्य में एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप गोयल द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं देशभक्ति गीतों के साथ संपन्न होगी। कार्यक्रम उपरांत स्वल्पाहार की व्यवस्था रखी गई है। कार्यक्रम संयोजक गौरव खंडेलवाल, कुलदीप जैन, मनोज अग्रवाल, रूपेश बंसल हैं। ड्रेस कोड तिरंगे के तीन कलर में से कोई भी कलर की ड्रेस पहन कर सभी सदस्य आए तो कार्यक्रम की शोभा बढ़ेगी।
तृतीय दिवस
दिनांक 16 अगस्त मंगलवार 2022 प्रातः 7:00 से 8:00 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन गांधी चौक चौराहे पर एकत्रित होकर अपने-अपने टू व्हीलर से लुधावली स्थित गौशाला पर पहुंच कर गौ सेवा की जाएगी। कार्यक्रम संयोजक टिंकल जैन, अमित गोयल हैं। रेडिमेड एसोसियेशन के अध्यक्ष प्रदीप गोयल ने विशेष अनुरोध करते हुए सम्मानीय सदस्यों से कहा है कि राष्ट्र गौरव के उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में समय पर आवश्यक रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम को गरिमामय एवं भव्य बनाएंगे ऐसा आपसे विनम्र आग्रह है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें