Shivpuri शिवपुरी। जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक के 8 और सहायक परियोजना समन्वयक के 4 पदों के लिए परीक्षा आज मंगलवार की दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक राज्य शिक्षा केंद्र के ओआईसी श्री आरके पांडे की निगरानी में संपन्न हुई। सर्व शिक्षा अभियान के मिशन लीडर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, मिशन डायरेक्टर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमराव सिंह मरावी एवं जिला परियोजना समन्वयक श्रीमती शिवांगी अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में हुई इस परीक्षा में 37 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन 2 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए। इस तरह 35 ने सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा दी। जिला परियोजना समन्वयक श्रीमती शिवांगी अग्रवाल ने बताया की रिजल्ट ग्वालियर से तैयार होगा।
शासकीय जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में संपन्न हुई इस परीक्षा में डाइट प्राचार्य श्री अशोक श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि श्री रोहणी अवस्थी, जिला पंचायत के अधिकारी श्री सत्यमूर्ति पांडे, एपीसी श्री अशोक जैन, जिला प्रोग्रामर श्री जुगराज प्रजापति, जिला शिक्षा केंद्र के श्री मनोज सेन, श्री हरीश शर्मा, जिला उत्कृष्ट विद्यालय के श्री मुकेश मिश्रा, श्री हेमंत जैमिनी एवं प्राचार्य श्री विवेक श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
ज्ञात रहे जिले में बहुत से माध्यमिक शिक्षक उच्च माध्यमिक शिक्षक आदि बीआरसीसी एपीसी प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे थे राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में शिक्षकों को मिशन में कार्य करने हेतु प्रतिनियुक्ति पर आमंत्रित किया गया था जिसके अंतर्गत आज प्रदेश के समस्त जिलों में यह परीक्षा संपन्न हुई। प्रश्न पत्र की विशेषता यह रही कि प्रश्नपत्र में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें