पचावली पर सिंध नदी का जल स्तर लगातार बढने से मड़ीखेड़ा बांध में पानी की आवक अत्यधिक हो रही है जिसके फलस्वरूप मड़ीखेड़ा बांध से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा बढ़ाकर रात्रि 9 बजे 2200 क्युमेक्स की गई है। मोहिनी बांध नरवर से सिंध नदी में छोड़े जा रहे पानी की मात्रा को बढ़ाकर 2500 क्युमेक से 4000 क्युमेक की जा सकती है अतः सभी आमजन को सूचना दी जाती है कि नदी के आसपास के क्षेत्र से दूर रहे एवम अन्य नागरिको को भी सूचित करें। मङिखेङा बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश एवं बांध मे जल आवक को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व मे छोङे जा रहे जल मे वृध्दि को लेकर सभी जगह सूचना कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें