शिवपुरी। नगर के जानेमाने व्यवसाई ग्वालियर साइकिल स्टोर परिवार के कन्हैया राजेश विरमानी का आकस्मिक निधन हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा दिनाक 03-08-22 दिन बुधवार सुबह 9.30 उनके निवास महल कॉलोनी अग्रवाल सुपर स्टोर के सामने से आरम्भ होगी। समाजसेवी रक्तवीर, हंसमुख श्री राजेश कन्हैया विरमानी समाजसेवी संस्था मानवता, सेवा भारती आदि से जुड़े हुए थे और सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें