आज ही हुई फोरलेन अमोला सुरवाया पर गायों की मौत
आज ही फोरलेन पर गायों की मौत हुई हैं। लोगों ने बताया की आज दुर्घटना का शिकार हुई दो गायें नेशनल हाईवे अमोला घाटी के पास सड़क पर दिखाई दीं। जबकि सरकार ने लाखो खर्च कर, घटना स्थल के पास छान रोड पर गौशाला निर्माण तो करा दिया, मगर सही संचालन न होने से मूक मवेशी हर दिन अमोला घाटी एरिया, पुराने अमोला एरिया में मारे जाते है। लोगों ने मांग की हैं की Collector Shivpuri कलेक्टर शिवपुरी इन्हें शीघ्र अमोला क्रेशर के पास बनी गौशाला का संचालन सुनिश्चित कर व्यवस्था करें l

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें