शिवपुरी। आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान के तहत एवं स्वतंत्र दिवस सप्ताह के दौरान पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के सम्मान एवं जागरूकता हेतु आयोजित की जा रही तिरंगा यात्रा का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुढ़ेरी के स्टॉफ एवं छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री महावीर दीक्षित ने कहा कि सभी गांव वासियों को अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाकर इस महोत्सव को सफल बनाना है यह तिरंगा यात्रा गांव के मुख्य मार्गो से गुजरी तिरंगा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर तिरंगा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया तिरंगा यात्रा में छात्र छात्राओं के साथ श्री नगेंद्र रघुवंशी श्री एल डी शर्मा श्री राकेश आचार्य श्री संतोष गर्ग श्री एल आर आर्य श्रीमती सुगंधा दुबे श्रीमती काजल तिवारी श्रीमती बबीता शिवहरे श्रीमती भावना यादव श्रीमती मृदुला सक्सेना जितेंद्र रावत और खेल शिक्षक अजय बाथम उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें