Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका सबसे बड़ी खबर: शाबाश, अब आदिमजाति के जिला संयोजक बना दिए गए महावीर जैन, एडवोकेट तिवारी बोले, प्रमुख सचिव जी, आखिर ऐसा क्या है रिश्वत लेते लोकायुक्त से पकड़े गए और निलबित रह चुके महावीर जैन में की आप उन्हें पदों से हटाते हैं और जिला कलेक्टर अक्षय सिंह, इन महावीर जैन पर लगातार कृपा बरसाए जा रहे हैं

गुरुवार, 11 अगस्त 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। पहले से विवादों में चल रहे महावीर जैन को कलेक्टर ने आदिमजाति का जिला संयोजक बनाकर नए विवाद को जन्म दे दिया हैं। जैन को तृतीय श्रेणी का होते हुए पद से अयोग्य मानते हुए पहले भी शासन सौंपे गए दायित्वों से हटा चुका हैं लेकिन अब फिर एक बार जिला सरकार इन पर मेहरबान हो गई है। इसे लेकर जिले के बोल्ड और ख्यातिनाम एडवोकेट तिवारी ने भोपाल प्रमुख सचिव को शिकायती पत्र भेजकर पूछा हैं की आखिर ऐसा क्या है रिश्वत लेते लोकायुक्त से पकड़े गए और निलबित रह चुके महावीर जैन में की आप उन्हें पदों से हटाते हैं और जिला कलेक्टर अक्षय सिंह, इन महावीर जैन पर लगातार कृपा बरसाए जा रहे हैं। लोकायुक्त ने जैन को पूर्व में रिश्वत लेते पकड़ा, निलंबित भी रहे लेकिन जब से बहाल होकर मूलतः म.प्र. शासन के जन जातीय कल्याण विभाग में कार्यक्रम निरीक्षक के पद पर पदस्थ महावीर जैन शिवपुरी जिले में आए हैं तब से उन पर पद के काबिल न होते हुए भी जैन पर जिला प्रशासन की मेहरबानियां लगातार हो रही हैं। नियमों को अंगूठा दिखाकर उन्हें बार बार विभिन्न पदों के दायित्व वित्तीय अधिकारों के साथ सौंपे जा रहे हैं जबकि जैन तृतीय श्रेणी के हैं और जिला संयोजक जेसे बड़े पद पर शासन से ही नियुक्ति की जा सकती हैं लेकिन उन्हें कभी नपा सीएमओ का प्रभार, तो कभी नगर परिषदों का सीईओ बनाया जाकर वित्तीय अधिकार से भी नवाजा जाता रहा हैं। इधर शासन ने भी इन नियुक्तियों को गलत मानते हुए जैन को सौंपे गए पदों से उन्हे हटाया हैं, लेकिन अब एक बार फिर 29 जुलाई 2022 को उन्हे कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के आदेश से जनजातीय कल्याण विभाग का जिला सयोजक वित्तीय अधिकार के साथ बना दिया गया है। जिससे सवाल खड़े हो रहे हैं की क्या यह अकेले ही होनहार हैं जिनको प्रत्येक पद सौंपा जाता हैं। जिले में कोई और अधिकारी नहीं जिसको यह दायित्व सौंपा जाए। तिवारी ने जैन को तत्काल पद से हटाने को लेकर पत्र प्रमुख सचिव को भेजा हैं। साथ ही यह भी लिखा है की जैन के लिए जारी हुए पत्र में कलेक्टर शिवपुरी द्वारा महावीर जैन को क्षेत्र संयोजक लिखा गया है जबकि महावीर जैन का मूल पद कार्यक्रम निरीक्षक का है तथा इस संबंध में पूर्ण जानकारी भी कलेक्टर अक्षय सिंह को है किंतु इसके पश्चात भी जिला संयोजक जनजाती कल्याण विभाग जैसे महत्वपूर्ण पद का दायित्व तृतीय श्रेणी कर्मचारी को सौंपा जाना स्पष्ट रूप से म.प्र. शासन के दिशा निर्देशों की अवहेलना है चूंकि महावीर जैन तृतीय श्रेणी कर्मचारी है इस कारण उनके आहरण संवितरण के अधिकार विधिविरूद्ध होने से उक्त संबंध में मेरे द्वारा आयुक्त महोदय कोष एवं लेखा विभाग को प्रथक से सूचना पत्र प्रेषित किया जा रहा है।
यह पत्र 11 अगस्त 2022 को भेजा है एडवोकेट तिवारी ने पढ़िए 
प्रति.
माननीय प्रमुख सचिव महोदय, जन जातीय कल्याण विभाग वल्लभ भवन भोपाल म.प्र.
विषय : तृतीय श्रेणी कर्मचारी (कार्यक्रम निरीक्षक) जनजातीय कल्याण विभाग शिवपुरी महावीर जैन को कलेक्टर महोदय शिवपुरी द्वारा जिला संयोजक शिवपुरी जिले का अवैध प्रभार सौंपने बाबत।
माननीय महोदय,
उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है :
यह कि श्री महावीर प्रसाद जैन मूलतः म.प्र. शासन के जन जातीय कल्याण विभाग में कार्यक्रम निरीक्षक के पद पर पदस्थ है। उक्त पद शासन के नियमानुसार तृतीय श्रेणी संवर्ग का पद है।
यह कि र्निविवादित है कि तृतीय वर्ग के किसी भी कर्मचारी को द्वितीय अधिकार एक मात्र शासन द्वारा प्रत्योजित किये जा सकते है। म.प्र. कोषालय संहिता के भाग 1 के सहायक नियम 125 के प्रावधान अनुसार आहरण संवितरण का अधिकार केवल राजपत्रित अधिकारी को ही होता है, जो कि महावीर जैन उक्त द्वितीय वर्ग अधिकारी की श्रेणी में नही आते है।
3. यह कि उक्त महावीर जैन के विरूद्ध लोकायुक्त पुलिस छिंदवाडा द्वारा 20,000/- रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़े जाने पर अपराध क्रमांक 516/2014 उनके विरूद्ध पंजीबद्ध हुआ था तथा उक्त अपराध में महावीर जैन को तत्समय निलंबित कर दिनांक 28.02.2020 को उन्हें बहाल किया गया था। उक्त प्रकरण वर्तमान में भी विशेष न्यायाधीश महोदय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) छिंदवाडा के न्यायालय में विचाराधीन है।
4. यह कि पूर्व में कलेक्टर महोदय शिवपुरी द्वारा उक्त महावीर जैन कार्यक्रम निरीक्षक जन जातीय कल्याण विभाग शिवपुरी को मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद शिवपुरी का प्रभारी जिला शहरी विकास अधिकरण (डूरा) शिवपुरी पी.ओ. तथा प्रभारी अधिकारी नगर परिषद मंगरौनी के महत्वपूर्ण प्रभार सौंप रखे थे, जिसके संबंध में मेरे द्वारा माननीय प्रमुख सचिव एवं आयुक्त महोदय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल को शिकायतें दिनांक 29.05.2022 को की थी तदपश्चात कलेक्टर महोदय द्वारा महावीर जैन से उक्त समस्त प्रभार वापिस ले लिये थे।
5. यह कि जनजातीय कल्याण विभाग म.प्र. शासन का अत्यधिक महत्वपूर्ण विभाग है। उक्त विभाग के गठन का उद्देश्य समाज के वंचित, शोषित व आखिरी छोर पर खड़े नागरिकों का कल्याण करना है, इतने अत्यधिक महत्वपूर्ण शासकीय विभाग के जिला संयोजक जैसे महत्वपूर्ण पद पर तृतीय श्रेणी कर्मचारी को जिला संयोजक का पदभार सौंपा जाना अपने आप में आश्चर्यजनक तथा नियमों के विरूद्ध है।
6 यह कि कलेक्टर महोदय शिवपुरी द्वारा अपने आदेश क्रमांक 84 / स्था. / 6-2 / 2022 दिनांकित 29.07.2022 द्वारा महावीर जैन को जिला संयोजक जनजातीय कल्याण विभाग शिवपुरी का जिला संयोजक का प्रभार सौंपा है। उल्लेखनिय है कि उक्त पत्र में कलेक्टर महोदय शिवपुरी द्वारा महावीर जैन को क्षेत्र संयोजक लिखा गया है जबकि महावीर जैन का मूल पद कार्यक्रम निरीक्षक का है तथा इस संबंध में पूर्ण जानकारी भी कलेक्टर महोदय को है किंतु इसके पश्चात भी जिला संयोजक जनजाती कल्याण विभाग जैसे महत्वपूर्ण पद का दायित्व तृतीय श्रेणी कर्मचारी को सौंपा जाना स्पष्ट रूप से म.प्र. शासन के दिशा निर्देशों की अवहेलना है चूंकि महावीर जैन तृतीय श्रेणी कर्मचारी है इस कारण उनके आहरण संवितरण के अधिकार विधिविरूद्ध होने से उक्त संबंध में मेरे द्वारा आयुक्त महोदय कोष एवं लेखा विभाग को प्रथक से सूचना पत्र प्रेषित किया जा रहा है।
अतः माननीय महोदय से अनुरोध है कि जनहित में जिला संयोजक जन जातीय कल्याण विभाग शिवपुरी के पद पर महावीर जैन कार्यक्रम निरीक्षक की अवैध नियुक्ति को तत्काल निरस्त किये जाने हेतु आज्ञा प्रदान की जावे।
इति दिनांक 11.08.2022
भवदीय 
विजय तिवारी एडवोकेट (भूतपूर्व अध्यक्ष) जिला अभिभाषक संघ शिवपुरी म.प्र.









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129