Shivpuri। देशभर में आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इस महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसको सफल बनाने के लिए आज शिवपुरी पुलिस ,प्रशासन ,आइटीबीपी, सीआरपीएफ, वन विभाग जनप्रतिनिधि, लायंस क्लब ,स्काउट एंड गाइड, एन एस एस ,ऑटो यूनियन एवं आमजन आदि के द्वारा संयुक्त रुप से एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत कलेक्टर शिवपुरी श्री अक्षय कुमारएवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा हवाई पट्टी से की गई, रैली हवाई पट्टी से शुरू होकर आईटीआई तिराहा, गुना नाका, पोहरी चौराहा ,रेलवे स्टेशन होते हुए बस स्टैंडपोहरी चौराहा ,ग्वालियर नाका ,माधव चौक ,राजेश्वरी रोड ,अग्रसेन चौराहा होते हुए पोलो ग्राउंड पर समाप्त हुई उक्त रैली में 1000 से अधिक लोगों ने भाग लिया इसमें 700 से अधिक मोटरसाइकिल एवं 60 से अधिक चार पहिया वाहनों शामिल हुए रैली में सभी लोग अपने वाहनों पर तिरंगा झंडा लगाए हुए थे ।इस रैली का शिवपुरी शहर के आम नागरिकों द्वारा जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया, रैली के दौरान माइक से लोगों से आव्हान किया गया कि 13 से 15 अगस्त 2022 तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाएं एवं हर व्यक्ति अपने घर दुकान प्रतिष्ठान कार्यालय आदि में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा झंडा अवश्य लगाए। जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र समाधियां, सीनियर एडवोकेट संजीव बिलगइयां आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें