
धमाका धर्म: नाई की बगिया में समस्त कॉलोनी वासी की तरफ से भागवत कथा कलश यात्रा के साथ शुरू
शिवपुरी। नगर में स्थित नाई की बगिया में समस्त कॉलोनी वासी की तरफ से भागवत कथा कलश यात्रा के साथ बुधवार से आरंभ हुई। कलश यात्रा राजेश्वरी मंदिर से शुरू हुई और अस्पताल चौराहा होते हुए सीधे नाई की बगिया पहूंची। सभी कॉलोनी वासी कलश यात्रा में शामिल हुए। कथा आचार्य पंडित श्री ब्रह्म देव जी महाराज के श्रीमुख से सुनाई जायेगी। कथा स्थल श्री सति नारायणी माता मंदिर नाई की बगिया हैं। कथा हर रोज दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक होगी। सभी भक्तों से निवेदन है कि भागवत कथा में जरूर पधारें।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें