शिवपुरी। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली व भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के तहत एवं मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से आज दिनांक 25/08/2022 को 26 नं.कोठी शिवपुरी मे सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती केम्प का आयोजन किया गया जिसमें गांवो से 161 शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी ने पंजीयन करवाया जिसमें से एसआईएस इंडिया लिमिटेड नीमच के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी सुरेन्द्र कुमार एव राकेश तोमर के मापदंड के अनुसार 51 युवाओं का चयन किया। इन चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नोकरी दी जाएगी औद्योगिक क्षेत्रों में चित्तौड़ का किला, दिल्ली का लाल किला, ग्वालियर का किला, झांसी का किला, खजुराहो मंदिर, आगरा का ताजमहल, सांची का स्तूप, एसबीआई बैंक,आईडीबीआई बैंक 12000 से 15000 तक की सुविधाएं पीएफ, पेंशन,ग्रेच्युटी,इंश्योरेंस मेडिकल, बीमा, प्रमोशन, सालाना वेतन वृद्धि, दो बच्चों की पढ़ाई अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईपीएस स्कूल देहरादून में करवा सकते हैं
यह कैंप आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक श्री अरविंद भार्गव विकासखंड प्रबंधक श्री देवेन्द्र शर्मा , श्री इसरार उद्दीन, आजीविका मिशन टीम के सहयोग एवं उपस्थित मे संपन्न हुआ।
अगला कैंप दिनांक 26/08/2022 आजीविका मिशन खनियाधाना दिनांक 27/08/2022 जनपद पंचायत पिछोर दिनांक 28/08/ 2022 आजिविका मिशन कार्यालय टीला रोड करैरा दिनाक 29/08/2022 जनपद पंचायत नरवर में प्रात:10:30 से 4:00 तक बजे तक कैंप आयोजित किया जाएगा इच्छुक बेरोजगार जिनकी योग्यता 10वीं पास उम्र 21 से 37 वर्ष, उचाई 168 सेंटीमीटर हो वे उक्त स्थानों में 10 वी की अंकसूची की फोटो कॉपी दो फोटो एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रूपये चयनियत उम्मीदवार के लिये साथ उपस्थित हो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें